किसान भाई अपनी फसलों को आग से बचाने हेतु विशेष सतर्कता रखें  
 


टीकमगढ़ |इस मौसम में फसल कटाई का कार्य लगभग सभी जगह चल रहा है एवं कृषक भाई फसल कटाई के कार्य में संलग्न है। किंतु अनेक स्थानों से यह समाचार भी मिल रहे हैं कि सूखी फसल में आग लगने के कारण काफी अधिक हानि का सामना करना पड़ रहा है।
 फसल कटाई के इस महत्वपूर्ण समय में कृषकों को सलाह दी गयी है कि विद्युत ट्रांसफॉर्मर के नीचे यदि फसल है तो उसकी कटाई सबसे पहले करें। जहां कहीं भी विद्युत लाईन निकली है उसके नीचे की फसल की कटाई अन्य स्थानों की अपेक्षा पहले करें, जिससे किसी भी घटना से बचा जा सके। फसल कटाई के दौरान कृषक बंधु बीड़ी, सिगरेट का सेवन नहीं करें। खेत के आस-पास खाना बनाने हेतु आग नहीं जलायें। यदि आवष्यक हो तो बहुत ही सावधानी रखें। हवा चलने की स्थिति में आग जलाने से बचें।
      कृषकों को सलाह दी गयी है कि इन सावधानियों के बावजूद कोई दुर्घटना होती है तो फायर ब्रिगेड को (नंबर-101) पर तत्काल सूचित करें।
      किसान भाई इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु शासन बेहद संवेदनषील है। अतः फसल कटाई, गहाई, मड़ाई में लगे स्वयं या श्रमिकों के बीच कम से कम दो मीटर की दूरी (सोशल डिस्टेंस) रखें। स्वयं या श्रमिक कृषि कार्य करते हुये हाथ में दस्तानों (उपलब्ध नहीं पर पॉलीथीन), मुंह को मास्क/गमछे से कवर करें। कटाई में प्रयुक्त होने वाले यंत्रों को सेनेटाईज करें अथवा उन्हें बदल दें।