एसपी ने लिया जौरा शहर का दूसरे दिन भी लिया जायजा
" alt="" aria-hidden="true" />
जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस
जौरा शहर में लॉकडाउन का असर दिखा। एसपी डॉ असित यादव , एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ओर जौरा थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा सुबह से ही जौरा की सड़कों पर नजर आये किराना दुकानदारों ने सुबह समय से पहले ही दुकान खोल कर बैठे थे ऐसे दुकानदारों को 8 से 10 बजे के बीच दुकान खोलने के लिए अपील करते हुऐ नजर आये मुरैना एसपी
बेबजह सड़को पर घूम रहे लोगो की जमकर क्लॉस ली
जो लोग जौरा की मुख्य सड़कों पर बेबजह घूमते हुये सड़क पर दिखे ऐसे लोगो को सख्त हियायत दे कर घर के लिये चलता किया एसपी ने पुलिस को निर्देश दिया गया है कि किसी से मारपीट न करें बिना वजह घर से निकलने वालों को समझाकर घर भेज रही है फिर भी ऐसे लोग नही मानते है तो सख्ती से पेश आना होगा