कोरोना वॉरियर्स सफाईकर्मियों के पैर धोए, फूलों की बरसात कर सुरक्षा किट दी, कहा- आप पर हमें गर्व
गोरखपुर / 

 


" alt="" aria-hidden="true" />गोरखपुर. कोरोनावायरस जैसी महामारी को मात देने के लिए आम लोग 21 दिनों के लिए जारी लॉकडाउन का पालन करे हैं। लेकिन सफाईकर्मी, पुलिस महकमा व चिकित्सा पेशे से जुड़े डॉक्टर, नर्स अपनी जान जोखिम में डालकर समाज की सेवा कर रहे हैं। इन्हें कोरोना वॉरियर्स नाम दिया गया है। शुक्रवार को गोरखपुर में झरना टोला के वरिष्ठ समाजसेवी रामनाथ निषाद व पूर्व पार्षद प्रत्याशी माया देवी ने सफाई कर्मियों के पैर धोए और उन पर पुष्पों की वर्षा की। माला-गमछा पहनाकर उनका सम्मान बढ़ाया।


समाजसेवी रामनाथ ने कहा- भारत इस कोरोनावायरस महामारी की चपेट में है। ऐसे में इस वायरस की चेन को तोड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारतवर्ष में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। पुलिस और जिला प्रशासन इस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जी जान से लगा है। वहीं इस महामारी में लोगों की मदद करने के लिए जो लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी ड्यूटी के प्रति सजग होते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं उसमें पुलिस विभाग, डॉक्टर्स सहित तमाम विभाग के लोग हैं। लेकिन इन सभी में सफाई कर्मचारियों का काम चुनौतीपूर्ण है।