" alt="" aria-hidden="true" />
इस्लामाबाद। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी अब कोरोनावायरस रूपी महामारी ने पैर पसारना शुरू कर दिये हैं। यहां कोरोना संक्रमण के 4489 मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब तक 65 लोगों की मौत हुई है। उल्लेखनीय है पाकिस्तान ने इस वायरस से बचने के लिए अपने लोगों को मरने के लिए विदेशों में ही छोड़ दिया था। कोरोना महामारी की जब चीन में शुरूआत हुई तो भारत सहित दुनियाभर के देशों ने अपने लोगों को वहां से निकाल लिया था। वहीं पाकिस्तान सरकार ने यह कहते हुये कि इससे यह बीमारी पाकिस्तान में भी आ जाएगी। चीन से अपने लोगों और छात्रों को निकालने से मना कर दिया था। दूसरी तरफ भारत ने जिन देशों में भी यह बीमारी फैली वहां से अपने लोगों को निकालने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया और सभी को सुरक्षित देश लेकर आया।
पाकिस्तान ने भले ही इस बीमारी से बचने के लिए अपने लोगों को विदेशों से नहीं बुलाया लेकिन उसके बावजूद कोरोना पाकिस्तान में पहुंच ही गया और अल्प समय में ही इसने अपने संक्रमण से लगभग 5000 लोगों को संक्रमित कर दिया है। इसके साथ ही अब तक 65 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
पाकिस्तान में 65 लोगों की मौत